Publish Date - May 8, 2021 / 12:44 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना 1500 से अधिक नए मरीज और 200 से अधिक संक्रमितों की मौत हो रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है, जिसके बाद सभी जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
वहीं, सरकार ने जारी निर्देश में यह भी कहा था कि रविवार को राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल और पेट्रोल-पंप को ही छूट रहेगी। जबकि किराना, फल, सब्जी सहित अन्य दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 13 हजार 628 नए कोरोना संक्रमित मरीज और बीते 24 घंटे में 13 हजार 039 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 208 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10158 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 13 हजार 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 117 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 88 हजार 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,31, 041 हो गई है।