Publish Date - May 1, 2021 / 05:39 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST
रायपुर: समाज में भ्रम, गलतफहमी और भय पैदा करने के इरादे से कुछ असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा पुराने समाचार के वीडियोज और फोटो को अभी का बताकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। IBC24 का ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है, जिसमें छेड़छाड़ कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रदेश के कुछ जिलों में 16, 25 और 26 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जबकि IBC24 की ओर से ऐसी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की गई है और न ही सरकार की ओर से ऐसा आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि यह तस्वीर पूरी तरह झूठी है। आज के संदर्भ में यह पूरी तरह से फेक है। प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। तस्वीरों से छेड़छाड़ चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। IBC24 लोगों से यह अपील करता है कि भ्रामक जानकारियों का प्रसार न करें और न ही ऐसी भ्रामक जानकारियों पर भरोसा करें।