रायपुर : कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने के बाद सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रायपुर प्रशासन ने शहर को अनलॉक कर दिया है। लेकिन तीसरी लहर यानि डेल्टा प्लस वेरियंट को देखते हुए जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार रायपुर में प्रवेश के लिए RTPCR रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। वहीं, शादी समारोह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार रायपुर में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को 96 घंटे पुराना RTPCR रिपोर्ट दिखाना होगा। वहीं, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चेकपोस्ट में बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच होगी। प्रशासन ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। साथ ही मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और 364 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13431 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
इसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 93 हजार 289 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 73 हजार 262 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6,596 हो गई है।