CG Lockdown: रायपुर में बेकाबू हुआ कोरोना! कई और इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, सभी दुकानें रहेंगी बंद | raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lock

CG Lockdown: रायपुर में बेकाबू हुआ कोरोना! कई और इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, सभी दुकानें रहेंगी बंद

CG Lockdown: रायपुर में बेकाबू हुआ कोरोना! कई और इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, सभी दुकानें रहेंगी बंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: April 4, 2021 2:21 pm IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए दुर्ग जिले में टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। वहीं, रायपुर में भी दुकानों के खुलने और बंद होने के सयम में बदलाव किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर के कई और इलाकों को कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

Read More: हमले के बाद सात AK47, एक LMG, दो इंसास राइफल लूटकर ले गए नक्सली ! 1 जवान अब भी लापता

इन इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

  • खमतराई थाना अंतर्गत कल्प विहार, जय हिंद कॉलोनी कंटेनमेंट जोन घोषित

  • आजाद चौक थाना अंतर्गत रामकुंड क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

  • आजाद चौक थाना अंतर्गत करबला तालाब शीतला/शनि मंदिर के सामने कंटेनमेंट जोन घोषित

  • उरला थाना अंतर्गत नागेश्वर नगर कंटेनमेंट जोन घोषित

  • आजाद चौक थाना अंतर्गत दशहरा मेदान के पास के पास कंटेनमेंट जोन घोषित

  • आजाद चौक थाना अंतर्गत ब्राम्हणपारा को कंटेनमेंट जोन घोषित

  • सिविल लाईन थाना अंतर्गत सूर्या अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित

  • सिविल लाईन थाना अंतर्गत शंकर नगर के काली माता वार्ड क्रमांक 30 को कंटेनमेंट जोन घोषित

  • खमतराई थाना अंतर्गत हर्षित विहार काॅलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित

Read More: मुझे नहीं लगवाना कोरोना वैक्सीन, रो-रोकर चिल्लान लगी महिला, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

जारी निर्देश के अनुसार कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश अथवा निकास हेतु केवल एक द्वार होगा, जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः बंद रहेंगें। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इंसीडेंट कमांडर द्वारा दी जाएगी।

Read More: दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए छत्तीसगढ़ के ये कांग्रेस विधायक, परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारण से कन्टेनमेंट जोन या मकान के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। केवल मेडिकल इमरजेंसी की दशा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के द्वारा पास जारी कर इंसीडेंट कमांडर को सूचित करना होगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में संलग्न व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिग तथा सेनिटाईजेशन सुनिश्चित करते हुये कन्टेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगें। अन्य किसी भी व्यक्ति को कन्टेनमेंट जोन से बाहर निकलना अथवा अन्दर आना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Read More: युवती ने प्रेमी का लिंग काटकर बहाया टॉयलेट में, अवैध संबंध का था शक, देखें सनसनीखेज मामला

कन्टेनमेंट जोन में उपरोक्तानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी उत्तरदायी होगे। कन्टेनमेंट जोन में शासन की गाईडलाईन अनुसार व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कान्टेक्ट ट्रेसिंग, स्वास्थ्य निगरानी तथा सैम्पल की जांच इत्यादि आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Read More: Chhattisgarh bijapur naxal attack: गरियाबंद के मोहदा निवासी STF जवान सुखराम फरस नक्सल हमले में हुए शहीद, एक साल पहले ही हुई थी शादी, गांव में पसरा मातम

 

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today