Publish Date - April 10, 2021 / 11:06 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST
रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलोदाबाजार, बालोद, कोरिया, बलोदाबाजार और धमतरी सहित कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायगढ़ जिला प्रशासन ने भी लॉकडाउन का आदेश जारी किया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जिले में सिर्फ मेडिकल स्टोर्स खुली रहेंगी। वहीं, अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 24 घंटे में 2305 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कल 91 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4654 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 11447 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 18 हजार 678 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 37 हजार 156 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 76868 हो गई है।