सरगुजा/महासमुंदः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जहां एक ओर रोजाना हजारों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है तो वहीं, दूसरी ओर मौत के आंकड़ें डराने वाले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए कई जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि महासमुंद और सरगुजा जिले में भी लाॅकडाउन तक बढ़ा दिया गया है। महासमुंद में 6 मई सुबह 6 तक और बालोद, सरगुजा में 5 मई तक लाॅकडाउन रहेगा। बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों में लाॅकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है।
Read More: नक्सलियों ने BSF कैंप पर की फायरिंग, सभी जवान सुरक्षित
हालांकि लाॅकडाउन बढ़ाने के साथ ही प्रशासन ने कुछ सेवाओं में छुट भी दी है। जारी निर्देश के अनुसार फल, सब्जी, किराना सहित जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।