रायपुर में 7 दिन बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन? इन सेवाओं में छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के लगाए जा रहे कयास

रायपुर में 7 दिन बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन? इन सेवाओं में छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के लगाए जा रहे कयास

  •  
  • Publish Date - May 3, 2021 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के बहुत सारे जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने पर अब सरकार लॉकडाउन में कुछ राहत देने की तैयारी में हैं , ऐसी चर्चा है कि रायपुर में 5 मई के बाद बहुत सारे व्यवसाय में छूट के साथ लॉकडाउन 7 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित बहुत से व्यापारी संगठनों ने सरकार पर इसके लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

Read More: लखनपुर के जंगल में मिली उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, रेस्क्यू कर लाया गया संजय पार्क

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और उससे होने वाले मौत के आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने रायपुर , दुर्ग सहित बहुत से जिलों में करीब 24- 25 दिनों से लॉक डाउन लगा रखा है। इसका असर भी दिखाई दे रहा है। इस अवधि में रायपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4400 से घटकर 1000 तक पहुंच गया है मौत की संख्या में भी कमी आई है। दुर्ग में भी स्थिति सुधर रही है। ऐसी स्थिति में अब रायपुर ,दुर्ग सहित कुछ शहर जिलों में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी हुई है वहां पर लॉकडाउन में कुछ छूट देने की तैयारी की जा रही है।

Read More: प्रदेश के इस शहर में मिले बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 24 घंटों में 7 की मौत

चर्चा के अनुसार किराना , अनाज , फल सब्जी मटन ,पशु चारे की दुकानों के अलावा कपड़े और ज्वेलरी के दुकानों में कुछ घंटे की छूट के साथ लॉकडाउन सप्ताह भर के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित बहुत से व्यापारिक संगठनों ने सभी व्यापारिक संस्थानों को दोपहर 3 बजे तक खोलने की छूट के साथ लॉकडाउन लगाने की मांग की है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि लॉकडाउन किस तरह से बढ़ाया जाए , कितनी छूट दी जाए इस पर व्यापारियों व अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा ।ऐसा रास्ता निकाला जाएगा कि कोरोना की चेन टूटे और व्यापार का नुकसान भी न हो , लोग भी परेशान न हो।

Rea dMorE: शादी समारोह में दूल्हे को धक्का, पंंडित को थप्पड़ DM साहब को पड़ा महंगा, पद से हटाए गए

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन को लेकर सरकार को काफी सोच विचार कर निर्णय लेना होगा। रायपुर सहित कुछ जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई हैं लेकिन अभी स्थिति सुधरी नहीं है। ऐसी स्थिति में थोड़ी सी चूक से स्थिति बिगड़ सकती है। आम लोगों का भी कहना है कि सरकार को गरीब और छोटे व्यापारियों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए। 

Read More: शहर में सोमवार और गुरुवार को खुलेंगी किराना की दुकानें, इन सेवाओं को भी मिल सकती है छूट, आदेश जारी

जिस तरह से रायपुर रायपुर ,दुर्ग सहित कुछ जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है और व्यापारियों का दबाव आ रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि सरकार 6 मई से कुछ व्यवसाय में छूट देकर लॉक डाउन सप्ताह भर के लिए बढ़ा सकती है। लेकिन इसके पहले सरकार को इस तरह की व्यवस्था करनी होगी कि बाजार में भीड़भाड़ की स्थिति न निर्मित हो। 

Read More: जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट! वार्डबॉय सहित 10 से अधिक पाए गए संक्रमित

 

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today