बस्तर संभाग को छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी

बस्तर संभाग को छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंगेली/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, हालात को देखते हुए अब मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान इन जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। इस संबंध में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी और मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि अब बस्तर संभाग को छोड़कर प्रदेश के सभी संभागों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, अकेले कवर्धा जिले में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है।

Read More: छिपाया जा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा? रोजाना दर्जनों की मौत, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड कह रहे कुछ और ही कहानी

बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। जांजगीर जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, यहां 23 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने इसकी गाईडलाइन जारी की है। वहीं गरियाबंद जिले में भी 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।

Read More: श्मशान घाटों में लगा चिताओं का अंबार, सरकार बनाएगी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित इन शहरों में विद्युत शवदाह गृह

धमतरी जिले में रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो कि 26 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, जशपुर में सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो चुका है और 18 अप्रैल तक चलेगा। जबकि बलौदाबाजार और कोरिया जिले में आज शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू होगा, जो कि 19 अप्रैल तक रहेगा।

Read More: 18 हजार रुपए में एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा था मेडिकल स्टोर संचालक, प्रशासन ने दुकान को किया सील

आने वाले लॉकडाउन की बात करें, तो कोरबा जिले में 12 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। महासमुंद और रायगढ़ जिले में 14 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। सरगुजा और सूरजपुर में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन होने जा रहा है, यहां 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन होगा, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और सूरजपुर कलेक्टर रणदीप शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में डेढ़ लाख हो सकती है एक्टिव मरीजों की संख्या, तीन जिलों में हैं 50 प्रतिशत से अधिक संक्रमित: मंत्री टीएस सिंहदेव

जहां पहले से लॉकडाउन जारी है, उनमें दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन जारी है। रायपुर जिले में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन। राजनांदगांव जिले में 10 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन। बालोद जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बेमेतरा जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा में 15 दिनों का आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। यहां सुबह 8 से 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी, यहां शहर में एंट्री के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी।

Read More: IPL 2021: हैदराबाद ने टॉस जीतकर KKR को दिया बल्लेबाजी का न्योता, हरभजन सिंह कोलकाता की ओर से करेंगे डेब्यू

कौन जिला कब तक है ‘लॉक’..देखिए

1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 14 अप्रैल

2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल

3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल

8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल

9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल

10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल

11. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

12. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

13.जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

14.गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

15. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

16. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल

17. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल

18. कवर्धा- 15 दिन का आंशिक लॉक डाउन

19. बलरामपुर -14 से 25 अप्रैल तक लॉकडाउन

20. मुंगेली- 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन

21. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 14 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन

 

 

 

 

raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdown raipur cg lockdown news today raipur cg lockdown news raipur cg lockdown update raipur cg lockdown today raipur cg lockdown update today raipur cg lockdown details raipur cg lockdown news hindi today 2021 raipur cg lockdown news today 2021 raipur cg lockdown date 2021 raipur cg lockdown news raipur cg lockdown news live raipur cg lockdown song dj remix raipur cg lockdown news update today hindi raipur cg lockdown news today live raipur cg lockdown song raipur cg lockdown 2021 raipur cg lockdown news 2021 raipur cg lockdown shadi tik tok raipur cg lockdown shadi raipur cg lockdown comedy raipur cg lockdown news today live 2021 raipur cg lockdown song dj raipur cg lockdown tik tok video raipur chhattisgarh lockdown raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown date raipur chhattisgarh lockdown news today live raipur chhattisgarh lockdown again raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown update raipur chhattisgarh lockdown date 2021 raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown news raipur chhattisgarh lockdown latest news raipur chhattisgarh lockdown 2021 raipur chhattisgarh lockdown news today raipur chhattisgarh lockdown news 2021 raipur chhattisgarh lockdown news live raipur chhattisgarh lockdown news today in hindi raipur chhattisgarh lockdown samachar raipur chhattisgarh lockdown march 2021 raipur chhattisgarh lockdown today