छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक

छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लॉक

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना मौत और नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग भी शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश सरकार ने आज लॉकडाउन को लेकर कुछ रियायतों का ऐलान किया है।

Read More: देर आए दुरुस्त आए क्या? मध्यप्रदेश में देरी तो हुई है 18+ वैक्सीनेशन में, लेकिन क्या तैयारी पूरी तरह दुरुस्त है?

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, बालोद और दुर्ग में 17 मई तक, कोंडागांव, कांकेर में 16 मई और बीजापुर में 12 मई तक और बलरामपुर, धमतरी, सूरजपुर, जशपुर और बिलासपुर में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर! AIIMS रायपुर के डायरेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा- तैयार रहें हेल्थ वर्कर्स

छत्तीसगढ़ में आज 15 हजार 785 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 9485 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 210 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 9485 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: वेंटीलेटर पर नूरा कुश्ती! आखिर बिगड़ा हुआ वेंटीलेटर छ्त्तीसगढ़ में कैसे पहुंचा?

आज 15785 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 87 हजार 486 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 53 हजार 542 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,24,459 हो गई है।

Read More: बिलासपुर, सूरजपुर और धमतरी जिले में 15 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, निदेश जारी