Publish Date - April 24, 2021 / 06:49 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST
रायपुरः बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण और मौत के आंकड़ों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। रायपुर, बालोद और महासमुंद में भी लॉकडाउन 6 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है। इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इनमें बेमेतरा, जशपुर, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव और राजनांदगांव में 5 मई को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। धमतरी में 5 मई को रात 11 बजे तक। बलरामपुर और कोरबा में 5 मई को रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है।
रायपुर की बात करें तो आज शाम नया आदेश जारी किया गया, जो सोमवार से लागू होगा। नए आदेश के मुताबिक जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गोदामों में लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगी।
वहीं, फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामग्री की डिलीवरी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे की जा सकती है। केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक और दूसरे उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से इन सामानों की डिलीवरी की जा सकेगी। इस अवधि में ऑनलाइन शॉपिंग और ई- कॉमर्स को भी छूट दी गई है। बाकी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक रहेंगी। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।