Publish Date - April 9, 2021 / 04:04 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST
पेंड्रा: कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश और प्रदेश की सरकार लोगों को सर्तकता बरतने की हिदायत दे रही है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है, जहां एक दुकानदार के परिवार के लोग कोरोना संक्रमित है और वह दुकान खोलकर दुकानदारी करने में लगा हुआ था। मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने दुकानदार की दुकान सील कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 94 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4563 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68125 हो गई है।