दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि सरकार संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन हालात को देखते हुए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आई है कि दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस संबंध में कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं को ही छूट रहेगी। जारी आदेश के अनुसार दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिला अंतर्गत सभी केन्द्रीय / शासकीय/ अर्द्धशासकीय / सार्वजनिक / निजी कार्यालय / बैंक बंद रहेंगे। तथापि टेलीकॉम पोस्टल सेवाएं, रेल्वे एवं एयरपोर्ट संचालन व रखरखाव से जुड़े कार्यालय/वर्कशॉप, रेक प्वाइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य खाद्य सामाग्री की थोक परिवहन, धान मिलिंग हेतु परिवहन, उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्नों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वेयर हाउस गोदाम से उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न परिवहन एवं शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियाँ बंद रहेगी, किन्तु अस्पताल एवं ए.टी.एम. पूर्वयत संचालित रहेगी । इसके अतिरिक्त ऐसे निजी वाहन जो इस आदेश के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं के परिवहन का कार्य कर रहे हो, उन्हें भी आपात स्थिति में परिवहन छूट रहेगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 15256 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और बीते 24 घंटे में 9643 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 135 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5442 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: आरक्षक की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार, नक्सल विरोधी अभियान को मिली सफलता
कल 15256 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 लाख 1 हजार 500 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 74 हजार 289 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,769 हो गई है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लगा लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 19 अप्रैल
2. रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल
3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल
7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल
10. कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल
11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल
20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
21. कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉक डाउन
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक
23. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
24. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक