Publish Date - May 8, 2021 / 11:54 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना 1500 से अधिक नए मरीज और 200 से अधिक संक्रमितों की मौत हो रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि बीते कुछ दिनों से रिकवरी रेट में थोड़ी सुधार हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि 50 से अधिक नक्सली कोरोना की जद में आ गए हैं। इस खबर की पुष्टि दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख की इनामी नक्सली SZC मेम्बर सुजाता सहित 50 से अधिक नक्सली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी नक्सली फूड पॉइजनिंग के भी शिकार हुए हैं। वहीं, खबर यह भी है कि गंगालूर एरिया कमेटी, दरभा डिविजन के नक्सली भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कल 13 हजार 628 नए कोरोना संक्रमित मरीज और बीते 24 घंटे में 13 हजार 039 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 208 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10158 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल 13 हजार 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 30 हजार 117 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 88 हजार 918 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,31, 041 हो गई है।