Publish Date - May 4, 2021 / 10:19 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST
रायपुर: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कई राजयों की सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच संक्रमण और रोकथाम को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार तैयार है। बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच हो रही है। प्रत्येक जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं।
वहीं, उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि शत-प्रतिशत फ्रंट लाईन वर्कर को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड एंटिजन टेस्ट की सुविधा मिलेगी।
आंकड़ों पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में कल 15274 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और बीते 24 घंटे में 14376 मरीज स्वस्थ हुए थे। वहीं दूसरी ओर 266 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक 9009 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
कल मिले 15227 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 71 हजार 701 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 41 हजार 449 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,20,977 हो गई है।