Publish Date - May 22, 2021 / 04:20 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST
रायपुर: 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। मंडल ने तय किया है कि छात्र घर पर ही बैठकर परीक्षा दे सकेंगे और उत्तर लिखकर 5 दिन में उत्तर पुस्तिका केंद्र में जाकर जमा करना होगा। वहीं, उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने पर छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इसके बाद अब बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से करवाने का फैसला लिया है। वहीं, बीते दिनों 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था।