Home » City » CG Lockdown: cg health department issued Medical Bulletin for Covid 19raipur chhattisgarh containment zone list raipur chhattisgarh raipur containment zone raipur cg containment zone raipur cg lockdow
छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 4 हजार 888 नए मरीजों की पुष्टि, 144 की मौत
छत्तीसगढ़ में तेजी से सुधर रहे हालात, आज 4 हजार 888 नए मरीजों की पुष्टि, 144 की मौत
Publish Date - May 16, 2021 / 04:38 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 4 हजार 888 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 10 हजार 144 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 144 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 11734 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 4 हजार 888 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 12 हजार 477 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 97 हजार 150 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,3,593 हो गई है।