रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Read More: कोरोना मरीजों को बांटी गई एक्सपायरी दवा, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों ने लगाया आरोप
आज 9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 86 हजार 269 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 29 हजार 408 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 52445 हो गई है।
Read More: शादी समारोह में शामिल हुई महिला से गैंगरेप, 7 दरिंदों ने जंगल में दिया वारदात को अंजाम
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 1838
रायपुर- 2821
राजनांदगांव- 893
बालोद- 289
बेमेतरा- 276
कवर्धा- 267
धमतरी- 274
बलौदाबाजार- 242
महासमुंद- 468
गरियाबंद- 64
बिलासपुर- 545
रायगढ़- 189
कोरबा- 294
जांजगीर- 155
मुंगेली- 113
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 29
सरगुजा- 210
कोरिया- 88
सूरजपुर- 132
बलरामपुर- 67
जशपुर- 209
बस्तर- 85
कोंडागांव- 58
दंतेवाड़ा- 35
सुकमा- 12
कांकेर- 210
नारायणपुर- 05
बीजापुर- 06
आज 9,921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,552 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 52,445 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/UyxyS5MaX7
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 6, 2021