Publish Date - May 15, 2021 / 11:14 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST
अंबिकापुर: अक्षय तृतीया पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 230 वैवाहिक कार्यक्रमो में नियमों का अनुपालन नहीं करने पर निगरानी दलों द्वारा आयोजकों से 1 लाख 19 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया और नियमों के अनुपालन करने सख्त हिदायत दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर तहसील में 25 प्रकरणो में 12 हजार 700 रुपए, दरिमा तहसील में 44 प्रकरणो में 27 हजार 500 रुपए लुण्ड्रा तहसील में 29 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपए, उदयपुर तहसील में 35 प्रकरणो में 33 हजार रुपए, लखनपुर तहसील में 40 प्रकरणो में 16 हजार 500 रुपए, बतौली तहसील मे 7 प्रकरणो में 3 हजार 500 रुपए, सीतापुर तहसील में 14 प्रकरणो में 7 हजार रुपए तथा मैनपाट तहसील में 6 प्रकरणो में 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा अक्षय तृतीया पर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी दल एवं पेट्रोलिंग टीम को कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले।के ग्रामीण क्षेत्रो में 308 विवाह होने की जानकारी जुटाई गई थी।