जांजगीर-चांपा: जिले में कोरोना पाज़ीटिव मरीजों के इलाज की मुकम्मल ब्यवस्था के फलस्वरूप -19 हजार 627 मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में जिला कोविड अस्पताल एवं 10 कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर्स में मरीजों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन, पेयजल और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। जिला अस्पताल सहित सभी कोविड केयर सेंटर्स में 24 घंटे तीन पालियों में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। बिना लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सकों की निगरानी में होम आइसोलेशन की अनुमति दी गयी है। एवं अन्य मरीजों को जिला अस्पताल सहित कोविड केयर हास्पिटल में भर्ती कर समुचित उपचार किया जा रहा है। आवश्यकता वाले मरीजों के लिए आईसीयू एवं आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गनिर्देशन में कोविड केयर सेंटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग की और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
19,627 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ
जिला स्वास्थ्य समिति जांजगीर-चांपा जिल कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से 17 सितंबर को जारी प्रेस नोट के अनुसार आरटीपीसीआर, ट्रुनाट, रैपिडएंटीजन, रैपिडआरटी किट के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच की गई है। जांच में अबतक 25 हजार 638 व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। समुचित उपचार से सक्रमित मरीजों में से 19 हजार 627 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।
कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान
चिकित्सक, स्वच्छता कामगार, मेडिकल स्टाफ एवं कोविड केयर सेंटर्स में सेवा दे रहे कर्मचारियो की सुरक्षा का पूूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें सुरक्षा उपकरण जैसे पीपीई किट मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करवायी जा रही है। जिससे वे स्वयं की सुरक्षा के लिए सुनिश्चित होकर निर्भयता एवं सावधानी से काम कर सके।
जिले में 1 कोविड अस्पताल और 12 कोविड केयर सेंटर्स
जिले में कोविड अस्पताल और 12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल 1300 बेड की व्यवस्था की गयी है। इन सेंटर्स में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की डियूटी लगाई है। इसके अलावा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। जिला अस्पताल ईसीटीसी में 9 बेड आईसीयू और 71 बेड आक्सीजन युक्त हैं। इसी प्रकार जिले मेें संचालित 12 कोविड केयर सेंटर में कुल 1, 220 बेड की व्यवस्था की गयी है। इनमें से 105 बेड आक्सीजन युक्त है, शेष 115 बेड सामान्य वार्ड में है।
Read More: चुनाव जाते ही आया कोरोना! कल से एक सप्ताह के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू