Publish Date - April 5, 2021 / 06:19 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST
दुर्ग: जिले में कल से 9 दिन का टोटल लॉकडाउन लगने जा रहा है, इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करते हुए FIR की जाएगी। तो, वहीं लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ग्रामीण इलाकों के बाजार में गाइडलाइन का पालन कराएगी। ग्रामीण इलाकों के लिए शहर से जो सड़कें जाती हैं उन पर बैरीकेडिंग की जा रही है। सड़कों पर बेवजह आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
दरअसल राज्य में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं, जिसमें दुर्ग लगातार हॉट स्पॉट बना हुआ है। कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में कम्युनिटी स्प्रेडिंग का खतरा लगातार बना हुआ है, जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के लगभग पहुंच चुका हैं। तो, वहीं सिर्फ दुर्ग जिले में ही एक महीने में 100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं।