रायपुरः भाजपा इन दिनों कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही है। पार्टी में ना सिर्फ बड़े बदलावों की आहट है बल्कि एक रवानगी और कसावट की कवायद दिखने लगी है। पार्टी की नई प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी, कार्यकर्ताओं से संगठन में काबिज पदाधिकारियों का फीडबैक ले रहे हैं, तो बड़े नेताओं को नसीहत मिली है। खाली पदों को भरें, कार्यकर्ताओं की सुनें, जनता के बीच पहुंचे। साफ है कि अगले चुनाव से पहले भाजपा को जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने के लिए सक्रीय करने का दौर शुरू हो रहा है। भाजपा नेता इस पर कितना अमल करेंगे और सत्ता पक्ष के लिए ये कितना चुनौतीपूर्ण होगा?
अलग-अलग जिलों में मंथन की ये तस्वीरें बताती हैं कि छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी में अभी से जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरा दारोमदार प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन को सौंपा है। इसी सिलसिले में दोनों प्रभारियों ने अपने दूसरे छत्तीसगढ़ दौरे पर बलौदा बाजार, महासमुंद, मुंगेली, बेमेतरा और रायपुर में जिला प्रभारी, जिलाध्यक्षों, जिला महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बैठक लेकर उनका फीडबैक लिया। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन का ये दौरा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज और उनमें जोश भरने के लिए अहम माना जा रहा है। इसके लिए बड़े नेताओं को नसीहत देने से उन्हें परहेज भी नहीं है।
Read More: महिला आरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकेंगे ट्रांसजेंडर्स, बंबई हाईकोर्ट ने दी अनुमति
प्रदेश देश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने जिस तरह से मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि छ्त्तीसगढ़ बीजेपी में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव दिख सकता है। संगठन की कार्यप्रणाली भी अब बदल रही है, दूसरी ओर बीजेपी प्रभारियों के दौरे पर कांग्रेस चुटकी ले रही है।
बहरहाल आगामी विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन बीजेपी ये जानती है कि सत्ता में वापसी करना इतना आसान नहीं है। लिहाजा बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन नई स्ट्रेटजी के साथ मैदान में हैं। अब देखना है कि दोनों का तूफानी दौरा बीजेपी के लिए कितना काम करता है?