IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019, छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, 33 छात्र, छात्राओं को स्कॉलरशिप

IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019, छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, 33 छात्र, छात्राओं को स्कॉलरशिप

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश का भरोसेमंद न्यूज चैनल हर वर्ष की तरह इस साल भी होनहार बेटियों का सम्मान करने जा रहा है। IBC24 स्वर्ण शारदा के मंच से कक्षा 12वीं की स्टेट टॉपर्स और सभी जिलों की टॉपर्स बेटियों का सम्मानित किया जा रहा है। NH गोयल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी भी शिरकत कर चुकी हैं। 33 छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जा रही है।

स्टेट टॉपर विनीता पटेल को एक लाख रूपए की छात्रवृत्ति
स्टेट टॉपर के स्कूल को भी 1 लाख की स्कॉलरशिप
बिलासपुर के HSM ग्लोबल पब्लिक स्कूल को मिलेगा सम्मान
जिलों के टॉपर्स बेटियों को 50-50 हजार की छात्रवृत्ति
संभाग के टॉपर्स बेटों को भी 50-50 हजार की छात्रवृत्ति

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इकलौते कारसेवक, जिन्होंने राम मंदिर नि…

देखिए-