झीरमघाटी मामले में सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

झीरमघाटी मामले में सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - January 20, 2020 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बिलासपुर: झीरमघाटी मामले में गवाही लेने और फिर से सुनवाई को लेकर लगाई गई याचिका को पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की। मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पी.पी साहू की डिवीजन बेंच में हुई। बता दें पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने डिविजन बेंच में रिट अपील दायर की थी।

Read More: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, ‘जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए’

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की रिट याचिका पर सुनवाई हुई। सरकार ने झीरम घाटी मामले में फिर से सुनवाई करने और गवाही लिए जाने को लेकर याचिका दायर की थी। इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट जल्द से जल्द अपना फैसला सुनाएगा।

Read More: रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन, एम्स पहुंचे राहुल गांधी