मेडिकल बुलेटिन: तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1412 लोगों की हुई जांच

मेडिकल बुलेटिन: तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज, छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1412 लोगों की हुई जांच

  •  
  • Publish Date - April 3, 2020 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छत्तीसढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले तीन दिन के भीतर एक भी संक्रमित मारीजों की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ रही है। आज भी एक मरीज को रिकवर कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Read More: सीएम बघेल ने ई-पास एंड्राइड एप का शुभारंभ किया, अतिआवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आवागमन में होगी सुविधा, जिला प्रशासन ने बनाया सी.जी. कोविड-19 ई-पास एप

प्रदेश में अब तक कोरोना के 1412 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1234 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव्ह और 9 की पॉजिटिव्ह आई है। शेष 169 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि 4 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 5 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: मुरैना में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, जांच के लिए 4 डॉक्टरों का भी भेजा गया सेंपल

गौरतलब है कि प्रदेश की पहली कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गई है। रायपुर की युवती का उपचार राजधानी के एम्स में चल रहा था।

Read More: छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना मरीज हुई ठीक, प्रदेश में पॉजि​टिव की संख्या घटकर 5 हुई