स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 7

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 7

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: कोविड 19 के बचाओ के लिए पूरे देश मे 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। राज्य एयर केंद्र के सरकार लगातार लोगों की निगरानी कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक और नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है।

Read More: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सांसद सुनील सोनी ने सांसद निधि से दिए 1 करोड़ रुपए

जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 376 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 236 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 7 लोग पॉकजिटिव है, उनका उपचार जारी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में एक और कोविड 19 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या पहुंची 7

वहीं, दूसरी ओर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वायरस के पॉजीटिव रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। एम्स के विशेषज्ञों की टीम उनकी चिकित्सा अवस्था पर निरंतर निगाह रखे हुए है और उन्हें नियमित रूप से काउंसलिंग प्रदान की जा रही है। एम्स ने माइक्रोबायलॉजी विभाग की वीआरडीएल लैब की क्षमता को दोगुना कर लिया है। अब यहां अधिकतम 300 सैंपल प्रतिदिन टेस्ट किए जा सकते हैं।

Read More: व्यापारियों की सहायता के लिए रायपुर में बनाया गया कंट्रोल रूम, सप्लाई में बाधा होगी तो