मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 250 पार, आज फिर 1025 नए मरीजों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 250 पार, आज फिर 1025 नए मरीजों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - August 28, 2020 / 03:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग से अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 1025 नए मामले सामने आए हैं और 502 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 6 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: D.El.Ed के नतीजे घोषित, 84.80 फीसदी छात्रों ने मारी बाजी, यहां देख सकते हैं अपना परिणाम

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 343, दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर से चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28, बेमेतरा से 27, रायगढ़ से 24, धमतरी से 19, सुकमा से 19, नारायणपुर से 18, कोरिया से 16, बीजापुर से 14, बालोद से 14, कवर्धा से 12, कांकेर से 12, सुराजपुर से 9, जशपुर से 09, गरियाबंद से 07, कोरबा से 06, बलरामपुर से 06, कोंडागांव से 05, दंतेवाड़ा से 02 और अन्य राज्य से 01 नए मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: प्रदेश में आज 1252 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 17 मरीजों की मौत, 943 हुए डिस्चार्ज..देखिए जिलेवार आंकड़े

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 27013 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 15109 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 251 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 11653 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: बिजली बिल माफी योजना के तहत माफ किया जाएगा देशभर के उपभोक्ताओं का बिल? जानिए क्या है सच