स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 21 कोरोना मरीजों की मौत, 1648 नए संक्रमितों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 21 कोरोना मरीजों की मौत, 1648 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 1648 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1001 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 21 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2919 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने जताया शोक, कहा- उनका चले जाना मेरी निजी क्षति

आज 1648 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 40 हजार 836 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 18 हजार 195 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हजार 749 हो गई है।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर याद कर दी श्रद्धांजलि

जिलेवार मरीजों की संख्यादुर्ग- 140
राजनांदगांव- 124
बालोद- 56
बेमेतरा- 23
कवर्धा- 21
रायपुर- 177
धमतरी- 53
बलौदाबाजार- 111
महासमुंद- 77
गरियाबंद- 31
बिलासपुर- 130
रायगढ़- 149
कोरबा- 135
जांजगीर- 120
मुंगेली- 8
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 07
सरगुजा- 30
कोरिया- 53
सूरजपुर- 27
बलरामपुर- 7
जशपुर- 21
बस्तर- 24
कोंडागांव- 19
दंतेवाड़- 23
सुकमा- 6
कांकेर- 55
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 21
अन्य राज्य- 03