मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 17 कोरोना मरीजों की मौत, 1110 नए संक्रमितों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 17 कोरोना मरीजों की मौत, 1110 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 1110 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1314 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 17 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2604 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: गिलगित-बल्तिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी आठ सीटों पर जीती, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया

आज 1110 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 11 हजार 644 हो गई है। वहीं ​अब तक 1 लाख 90 हजार 463 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 577 हो गई है।

Read More: Axis Bank और HDFC BANK ने फिक्स्ड डिपोजिट पर रिवाइज्ड की ब्याज दरें, जानिए अब कितनी मिलेगी ब्याज

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 64
राजनांदगांव- 103
बालोद- 31
बेमेतरा- 17
कवर्धा- 14
रायपुर- 79
धमतरी- 09
बलौदाबाजार- 16
महासमुंद- 29
गरियाबंद- 06
बिलासपुर- 77
रायगढ़- 126
कोरबा- 163
जांजगीर- 136
मुंगेली- 06
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 04
सरगुजा- 41
कोरिया- 24
सूरजपुर- 34
बलरामपुर-02
जशपुर- 10
बस्तर- 15
कोंडागांव- 16
दंतेवाड़- 25
सुकमा- 07
कांकेर- 36
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 16
अन्य राज्य- 03