स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2515 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2515 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 की मौत

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2515 नए मामले सामने आए हैं और 2732 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 7 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत मोदी सरकार महिलाओं के खाते में डाल रही 2 लाख 20 हज़ार रुपए?

आज मिले कोरोना मरीजों में से जांजगीर 236, रायगढ़ 224, रायपुर 182, राजनांदगांव 167, दुर्ग 164, कोरबा 163, बिलासपुर 151, बस्तर 126, कोंडागांव 114, महामसुंद 91, सरगुजा 88, दंतेवाड़ा 84, धमतरी 83, कांकेर 79, बालोद 68, सूरजपुर 51, बीजापुर 49, बलरामपुर 49, कवर्धा 43, बलौदाबाजार 43, जशपुर 41, कोरिया 40, गरियाबंद 39, मुंगेली 38, बेमेतरा 38, नारायणपुर 32, सुकमा 27 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5 शामिल हैं।

Read More; सीएम भूपेश बघेल ने NEET परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई, प्रयास विद्यालय के 166 और दंतेवाड़ा से 38 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 58 हजार 502 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 29 हजार 8883 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1439 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 180 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: चुनावी सभा में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने की बीजेपी के केंद्रीय मंत्री तोमर की तारीफ, बोले- सिंधिया के कारण नहीं बन पाए मुख्यमंत्री