मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1 हजार के पार, आज 2637 नए संक्रमितों की पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1 हजार के पार, आज 2637 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2637 नए मामले सामने आए हैं और 2586 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 5 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: नरसिंहपुर की घटना पर कमलनाथ का करारा प्रहार, कहा- भाजपा शासित राज्यों में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारों’ की ये है वास्तविकता?

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर 395, दुर्ग 362, रायगढ़ 218, जांजगीर 200, कोरबा 179, बिलासपुर 158, राजनांदगांव 152, बलौदाबाजार 117, दंतेवाड़ा 90, बस्तर 83, बालोद 81, महामसुंद 59, बीजापुर 55, गरियाबंद 52, सरगुजा 52, सूरजपुर 50, सुकमा 46, कवर्धा 43, कोंडागांव 43, मुंगेली 37, धमतरी 36, कोरिया 35, कांकेर 27, नारायणपुर 19, बेमेतरा 19, बलरामपुर 14, जशपुर 08 और अन्य राज्य 02 मरीज शामिल हैं।

Read More: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती सीएम भूपेश बघेल का ऐलान, ग्रामोद्योग सामग्रियों पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 18 हजार 790 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 88 हजार 95 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1002 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 29 हजार 693 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: राजधानी में फैला नशे के सौदागरों का जाल, कॉलेज कैंपस और हॉस्टल के स्टूडेंट्स भी हो रहे ड्रग्स एडिक्ट