मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 3336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 18 की मौत, 954 डिस्चार्ज

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 3336 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 18 की मौत, 954 डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3336 नए मामले सामने आए हैं और 954 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 18 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: गौरव मंडल होंगे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पहले अनुविभागीय अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 756, दुर्ग 424, राजनांदगांव 327, बिलासपुर 308, रायगढ़ 213, जांजगीर 189, कवर्धा 164, बीजापुर 89, सरगुजा 86, धमतरी 81, महासमुंद 79, बालोद 72, सूरजपुर 69, दंतेवाड़ा 55, कोरिया 53, मुंगेली 50, बस्तर 47, बलौदाबाजार 43, कोंडागांव 37, बेमेतरा 35, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-33, कोरबा 26, नारायणपुर 24, कांकेर 22, गरियबंद 19, जशपुर 17, बलरामपुर 08, सुकमा 04 और अन्य राज्य 06 मरीज शामिल हैं।

Read More: शिकायत मिलने पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने की मेडिकल दुकानों की जांच, अनियमितता पाए जाने पर कही कार्रवाई की बात

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 67327 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 33109 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 573 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33645 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More; प्रदेश में आज फिर फूटा कोरोना बम, 2483 नए कोरोना मरीज मिले, 29 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार