मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2017 नए मरीजों की पुष्टि, 15 संक्रमितों की मौत

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2017 नए मरीजों की पुष्टि, 15 संक्रमितों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग सेअलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2017 नए मामले सामने आए हैं और 979 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 15 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: विदेश में फंसे प्लयेर की मदद करेंगे सोनू सूद, बोले- शिवम् को इंडो​नेशिया से मैं निकल कर लाऊँगा..स्वागत के लिए तैयार रहना

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में रायपुर से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से173, जाजंगीर सेचांपा से110, रायगढ़ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से48, सूरजपुर से46, सुकमा से44, धमतरी से43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया से 36, बीजापुर से36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से19, कांकेर से17, कवर्धा से15, नारायणपुर से15, दंतेवाड़ा से10, बस्तर से09, कोंडागांव से09, जशपुर से07, बेमेतरा से03, पेंड्रा से02 और अन्य से6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: दिन दहाड़े भाजपा नेत्री की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मची अफरीतफरी

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 47280 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 22177 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 395 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 24708 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: कंगना रनौत के ऑफिस में पड़ा छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत का परिणाम सबको भरना होगा