स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 92 नए मरीजों की पुष्टि, 66 डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 92 नए मरीजों की पुष्टि, 66 डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - July 6, 2020 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 92 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: भाजपा के कार्यक्रम में लोगों को बांटे गए 100-100 रुपए, उमड़ी भीड़, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित ये नेता रहे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, जगदलपुर से 17, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर से 5, बेमेतरा से 3, दुर्ग से 1, महासमुंद से 1, कोरबा से 1, बलरामपुर से 1, सरगुजा से 1, दंतेवाड़ा से 1 औा नारायणपुर से 1 मरीज सामने आए हैें।

Read More: घर में इतनी मात्रा से ज्यादा रखा है सोना तो हो जाइए सावधान! कभी भी जब्‍त कर सकता है इनकम टैक्‍स विभाग

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3305 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2644 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: Watch Video: सावन के पहले सोमवार पर ठाठ-बाठ से निकली ‘बाबा महाकाल’ की सवारी, दिखा कोरोना संक्रमण का असर