मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की मौत, आज कुल 81 नए मामले आए सामने, 53 डिस्चार्ज

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की मौत, आज कुल 81 नए मामले आए सामने, 53 डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 81 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

Read More: तिल्दा में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में आज 46 मरीजों की पुष्टि, पुलिस हेडक्वाटर के 9 कर्मचारी हुए संक्रमित

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 31, राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 8, बालोद से 3, कवर्धा और कोरिया से 4-4, बिलासपुर और कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार से 2, नारायणपुर, बीजापुर और मुंगेली से 1-1 नए मरीजों की पु​ष्टि हुई है।

Read More: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, हाईवे प्रोजेक्ट्स में चीनी कंपनियों को किया जाएगा बैन, देश की कंपनियों को देंगे मौका

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2940 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 623 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2303 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: कोरोना संकट के बीच गृह मंत्रालय ने इन 9 लोगों को घोषित किया आतंकवादी, बब्बर खालसा के नेता वाधवा सिंह भी लिस्ट में