मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित की थमी सांसें, आज 46 नए मरीजों की हुई पुष्टि

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित की थमी सांसें, आज 46 नए मरीजों की हुई पुष्टि

  •  
  • Publish Date - June 22, 2020 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 66 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: PCC चीफ मोहन मरकाम ने किया दावों को खारिज, कहा- पिछले 15 दिन से नहीं हुई विधायक दलेश्वर साहू से मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के राजनांदगांव- 15, रायपुर- 11, कोरबा- 6, सूरजपुर- 4, बेमेतरा- 2, मुंगेली- 2, जशपुर- 2, कवर्धा- 1, बिलासपुर- 1, जांजगीर- 1 और बलरामपुर- 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: राजधानी का एक दुकानदार सहित 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, मुंगेली से भी दो नए मामले आए सामने

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2302 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 803 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1487 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी रथ यात्रा की बधाई, भगवान जगन्नाथ से की सुख, समृद्धि की कामना