स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 90 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 25 हुए डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 90 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 25 हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 5, 2020 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरोना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि आज प्रदेश में कुल 90 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 649 हो गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में सामने आए 27 और नए मरीज, दुर्ग में BSF हेड क्वाटर में पदस्थ जवान पॉजिटिव

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 15, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, रायपुर से 3, राजनांदगांव से 2 और दुर्ग, बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कबीर दास जयंती पर दीप प्रज्वलित कर किया नमन, उनके दोहे के माध्यम से कही ये बात…

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 81773 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 78134 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 861 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2778 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 649 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: बिकनी फोटोज पर भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने ट्रोलर्स की ली क्लास, बोलीं ‘अपने काम से काम रखो और कुछ अच्छा करो’