स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 34 नए मरीज आए सामने, 40 हुए डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 34 नए मरीज आए सामने, 40 हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर जानकारी दी। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 454 हो गई है। जबकि अब तक कुल 626 मामलों की पुष्टि हुई है।

Read More: भूपेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दी बड़ी राहत, मई और जून माह में मिलेगा 10 किलो चावल और 2 किलो चना

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। साथ ही 40 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज बलौदाबाजार से 22, कोरिया से 8, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली और बिलासपुर से 1-1 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं आज कुल 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। इनमें से मुंगेली से 17, कांकेर से 3, जांजगीर से 2, जगदलपुर से 3, अबिकापुर से 3, कोरिया से 2, बिलासपुर से 4 और रायगढ़ से 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: मध्यप्रदेश की रिकवरी रेट में उछाल, 5445 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, अब 2772 एक्टिव केस

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 76446 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 73706 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 626 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2114 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 170 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 454 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पत्नी आलीया ने कहा- ये तो शुरुआत है, खुलेंगे चौंकाने वाले राज