स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर छत्तीसगढ़ की गति में विराम लग गया है। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर​ प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।

Read More: मशहूर क्रिकेटर ने की मांग, ‘ऑस्ट्रेलिया से सीरीज रद्द कर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेले भारत’

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 59 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 23 मरीजों को इलाज राजधानी रायपुर के एम्स में इलाज जारी है। वहीं, अब तक 36 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Read More: हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों के समर वैकेशन रद्द, लॉकडाउन में कार्यालीन दिनों के नुक़सान की होगी भरपाई

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 22188 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20873 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1256 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: अमेरिका के कॉन्सल जनरल ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा, प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और अर्थव्यवस्था की ली जानकारी