स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 48 घंटे नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार है, जो कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Read More: महंगाई भत्ता पर रोक लगाने के फैसले का तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया विरोध, सभी जिला कलेक्टरों को सौंपेंगे ज्ञापन

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 48 घंटे एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। 5 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 32 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने बोधघाट परियोजना सहित कई महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के लिए दी सैद्धांतिक सहमति

प्रदेश में अब तक कोरोना के 13786 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 12406 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 37 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1343 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 32 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 5 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2 हजार पार, अब तक कुल 103 की मौत, आज मिले 145 नए मरीज