स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की नहीं हुई पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की नहीं हुई पुष्टि

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छत्तीसढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Read More: Watch Live: सीएम शिवराज का प्रदेश​वासियों के नाम संदेश, कहा- कोरोना सर्दी जुकाम जैसी, लेकिन देर होने पर जानलेवा

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 11 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 25 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Read More: खुदकुशी करने के इरादे से अस्पताल की छत पर चढ़ा मरीज, कहा- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, कोई पास आया तो हाथ काट लूंगा

प्रदेश में अब तक कोरोना के 6675 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 6086 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 36 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 553 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 25 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 11 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

Read More: कोंडागांव जिला कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार, जिला अस्पताल को किया गया शिफ्ट, बनाया जा रहा कोविड-19 अस्पताल