स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 229 नए संक्रमितों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 229 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 229 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 267 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3766 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में भीषण आगजनी, 15 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

आज 229 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 701 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 1 हजार 648 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3287 हो गई है।

Read More: भोज मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेशभर के 134 शासकीय महाविद्यालयों में खोलेगा नए अध्ययन केंद्र, शिक्षा विभाग से मिली अनुमति

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 50
राजनांदगांव- 03
बालोद- 02
बेमेतरा- 07
कवर्धा- 01
रायपुर- 82
धमतरी- 03
बलौदाबाजार- 06
महासमुंद- 04
गरियाबंद- 05
बिलासपुर- 12
रायगढ़- 10
कोरबा- 05
जांजगीर- 04
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 11
कोरिया- 06
सूरजपुर- 02
बलरामपुर- 01
जशपुर- 06
बस्तर- 06
कोंडागांव- 00
दंतेवाड़ा- 00
सुकमा- 00
कांकेर- 01
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 00