स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में 10 हजार से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, आज 12 की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में 10 हजार से कम हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, आज 12 की मौत

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 1147 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1170 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 12 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3412 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: COVAXIN को लेकर मंत्री सिंहदेव ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात…

आज 1147 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 83 हजार 515 हो गई है। वहीं ​अब तक 2 लाख 70 हजार 337 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9 हजार 766 हो गई है।

Read More: सरपंच पद की ‘नीलामी’? निर्वाचन आयोग ने मामले में लिया संज्ञान, जिला अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 139
राजनांदगांव- 77
बालोद- 51
बेमेतरा- 33
कवर्धा- 25
रायपुर- 140
धमतरी- 41
बलौदाबाजार-50
महासमुंद- 43
गरियाबंद- 12
बिलासपुर- 89
रायगढ़- 61
कोरबा- 55
जांजगीर- 75
मुंगेली- 18
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 04
सरगुजा- 52
कोरिया- 52
सूरजपुर- 29
बलरामपुर- 20
जशपुर- 32
बस्तर- 06
कोंडागांव- 06
दंतेवाड़ा- 05
सुकमा- 04
कांकेर- 26
नाराणपुर- 01
बीजापुर- 01