रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 1718 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1372 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 49 मरीज उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2038 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक अक्टूबर तक मृतकों की संख्या 986 थी, लेकिन इस महीने यह आंकड़ा 2 हजार के पार जा पहुंचा। यानि अक्टूबर माह में महज 30 दिन के भीतर 1052 लोगों की मौत हो गई।
Read More: 1 नवंबर से बदलने वाले हैं ये 8 नियम, आम जनता की जिंदगी पर होगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। आज 2005 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 83 हजार 306 हो गई है। वहीं अब तक 1 लाख 59 हजार 268 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार 350 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायगढ़ 285, रायपुर- 152, जांजगीर-चांपा 152, बिलासपुर 117, कोरबा 109, महासमुंद- 83, बालोद- 79, राजनांदगांव- 70, बलौदाबाजार- 67, दुर्ग- 62, बस्तर 60, सुकमा 52, सरगुजा 52, कोंडागांव 51, दंतेवाड़ा 39, कोरिया 35, बलरामपुर 35, धमतरी- 33, बेमेतरा- 30, कवर्धा- 28, गरियाबंद 25, मुंगेली 25, कांकेर 20, सूरजपुर 15, बीजापुर 15, नारायणपुर 8, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 8, जशपुर 7 और अन्य राज्यों से 4 मरीज मिले।
आज 1,718 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,350 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/ZpTZqTOcQl
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 30, 2020