स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 11386 संभावितों की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 11386 संभावितों की हुई जांच

  •  
  • Publish Date - April 24, 2020 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार है, जो कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

Read More: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बोले- संकट काल में लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता, स्वास्थ्य विभाग को दिए 60 करोड़ रुपए

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 6 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 30 कोरोना संक्रमितों का उपचार कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Read More: देश में छत्तीसगढ़ पावर कंपनी को तीसरा स्थान, इस उपलब्धि के लिए कंपनी के एमडी ने दिया सीएम भूपेश बघेल को श्रेय

प्रदेश में अब तक कोरोना के 11386 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 10213 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 36 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1137 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 30 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 6 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: जबलपुर में IPS अधिकारी समेत 9 कोरोना मरीज आए सामने, छिंदवाड़ा में भी मिला एक मरीज, विदिशा हुआ कोरोना मुक्त