रायपुर: कोरोना संकट के बीच कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत तक कटौती की जा सकती है। इस संबंध में वित्ता विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लॉ विभाग के पास एनओसी के लिए भेजा है। बता दें कि प्रदेश में प्रदेश में साढ़े चार लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। हालांकि अभी आदेश जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि कल छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट के दौरान आर्थिक स्थिति को देखते हुए खर्चे में कमी लाने का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रदेश में नई भर्ती, वेतनवृद्धि, पदोन्नति, नई गाड़ियों की खरीदी सहित अन्य कई प्रकार के खार्चों पर आगामी आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है।