शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, जारी किया संविलियन का आदेश

शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, जारी किया संविलियन का आदेश

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को शुक्रवार को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों को संविलियन की सौगात दी है। शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई 2019 को 8 साल पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन का आदेश जारी किया है। सरकार के इस फैसले का लाभ लगभग 3 हजार पंचायत और नगरीय निकायों के शिक्षाकर्मियों मिला है।

Read More: दंतेवाड़ा उपचुनाव के उम्मीदवार के लिए भाजपा में मंथन, कांग्रेस ने देवती कर्मा को फिर उतारा चुनावी मैदान में

बता दें कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के मंत्रियों और नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जहां दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई तो वहीं,शिक्षाकर्मियों के संविलियन के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चन्दन यादव, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, मो अकबर, शिव डहरिया मौजूद थे।

Read More: जबलपुर हाईकोर्ट के दो जज बनेगें चीफ जस्टिस, जस्टिस झा बनेंगे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, माहेश्वरी जाएंगे आंध्रा

Sikshakarmi Snviliyan List by Anonymous 1fsNPf on Scribd

Sikshakarmi Snviliyan List by Anonymous 1fsNPf on Scribd