रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने का फैसला लिया है। वहीं, दूसरी ओर बीते दिनों खबर आई थी कि इस आयोजन के लिए सरकार ने सार्क देशों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सार्क देश का सदस्य होने के नाते पाकिस्तान को भी राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। लेकिन अब संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया है।’
Read More: मंगाए हॉस्पिटल के उपकरण मिला कबाड़, पीड़ितों ने दर्ज कराया 55 लाख की धोखाधड़ी का मामला
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को कोई न्योता नहीं भेजा गया है। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान को राज्य सरकार की ओर से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए न्योता दिए जाने के संबंध में जो भी खबरें सामने आई है वो महज एक अफवाह है।
Read More: कैफे में बैंक कर्मी के साथ मारपीट मामला, दो आरोपी गिरफ्तार
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bisNnLLb_2g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>