नागरिकों को भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे संपत्ति कर का भुगतान

नागरिकों को भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे संपत्ति कर का भुगतान

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 03:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को नागरिकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने संपत्ति कर भुगतान की तारिख आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने राहत प्रदान करते हुए नगरीय निकायों में संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च को बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड सहित ओपन स्कूल की सभी परीक्षाएं की रद्द, आदेश जारी

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा COVID-19 के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नागरिकों एवं कर्मचारियों को भीड़ एवं उससे होने वाले संभाव्य संक्रमण से बचाने हेतु यह कदम उठाया गया है।

Read More: कोरोनावायरस को लेकर भूपेश बघेल का संदेश, कहा- खुली रहेंगी दैनिक उपयोग के सामानों की दुकानें, बचाव के लिए करें सहयोग

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया द्वारा मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप इस आशय की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Read More: मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान, कहा- 16 विधायक आए तो स्वागत है….