रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को जोर का झटका दिया है। सरकार ने मुकेश गुप्ता और रजनीश सिंह की निलंबन अवधि 6 माह और बढ़ा दी है। बता दें इससे पहले सरकार ने अगस्त 2019 में दोनों अधिकारियों निलंबन अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई थी जो फरवरी में खत्म होने वाली है। लेकिन सरकार ने निलंबन अवधि खत्म होने से पहले ही दोनों अधिकारियों की निलंबन अवधि को 6 माह बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
Read More: जांजगीर-चाम्पा जिले के 10 जिला पंचायत क्षेत्रों में 7 पर कांग्रेस की जीत, 2 पर जीती भाजपा
गोरतलब है कि मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर नान घोटाले के दौरान अधिकारियों का फोन टेपिंग करने का आरोप है। मामले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन डीजी मुकेश गुप्ता, एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले में जांच लगातार जारी है।