रायपुर: कोविड 19 से बवाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। वहीं, लॉक डाउन के हालात में लोगों को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लागातार बढ़ रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात ये है कि अब तक यहां महज 7 मरीजों की पुष्टि हुई है। हालात को देखते हुए राज्य शासन ने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के उपायों के तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं। सरकार द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूमों में 24×7 संपर्क कर मदद लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 488 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से 481 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पूरे प्रदेश में महज 7 लोग संक्रमित हैं।
Read More: लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं एवं सब्जियों के दाम जानने सड़क पर उतरे सीएम बघेल
वहीं बात पूरे देश की करें तो अब तक पूरे देश में 1071 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 49 विदेशी नागरिक हैं। वहीं, 100 लोगों को रिकवर किया जा चुका है और 29 कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।